महिंद्रा ने ऐलन मस्क को क्या मैसेज किया ?
आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को किया स्पेशल मैसेज, टेस्ला को लेकर कही ये बात, Message हो रहा वायरल
Adand mahindra ne Tesla CEO Elon Musk ko kya Tweet kiya
आनंद महिंद्रा (Adand mahindra) भी टेस्ला के मालिक ऐलन मस्क की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन कभी प्रेरक तो कभी मजाकिया पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla ceo elon musk) के नाम एक स्पेशल ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने अपने में ट्वीट को एलन मस्क को टैग करते हुए कैप्शन दिया है- बैक टू द फ्यूचर (Back to the future)।
क्या है लिखा है महिंद्रा ने ऐलन मस्क को ट्वीट में
रविवार की सुबह महिंद्रा के मालिक ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें दो थके हुए व्यक्ति एक बैलगाड़ी में खेत से घर लौट रहे हैं। इसका कैप्शन है- ओरिजिनल टेस्ला। इसमें लिखा है- कोई Google मैप की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई फ्यूल की जरूरत है। कोई प्रदूषण नहीं, एफएसडी मोड (पूरी तरह से स्व-चालित)। जहां काम करते हैं उस कार्यस्थल से घर के लिए सेट करें, आराम करें, झपकी लें और अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचें। उन्होंने पोस्ट में Elon Musk को भी टैग किया। यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लगभग एक घंटे में इस पोस्ट को 3.28 से अधिक लाइक और 664 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं।
कौन हैं ऐलन मस्क ?
ऐलन मस्क टेस्ला कम्पनी के सीईओ हैं । मस्क ट्वीटर खरीदना चाहते हैं। उन्होंने हाल में बयान भी दिया था एक कॉन्फ्रेंस में। जिस दिन उन्होंने ट्विटर को खरीदने की बात कही, उसी दिन वह कनाडा के वैंकूवर में टेड कॉन्फ्रेंस में नज़र आए। टेड के हेड क्रिस एंडरसन के साथ इंटरव्यू में मस्क ने बताया कि ट्विटर को खरीदने की सोच के पीछे असल में है क्या। मस्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि फ्री स्पीच के लिए एक समावेशी जगह होनी चाहिए। ट्विटर एक तरह का चौराहा बन गया है।