निवेशकों से कितना धन जुटाएगी एलआईसी ?

 

क्या एलआईसी में आईपीओ खरीदने से फायदा होने की संभावना है ?

हम बचपन से एक ही बीमा कंपनी का नाम सुनते आ रहे हैं, और वह है भारतीय जीवन बीमा निगम. हमारे भारत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO आज 4 मई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आपको बता दें कि इस आईपीओ में निवेशक 9 मई 2022 तक पैसे लगा सकेंगे. हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 मई से ही ओपन हो चुका है। इंस्टीट्यूशनल और रिटेल बायर्स इसमें आज 4 मई से पैसे लगा सकेंगे. बंद होने के एक हफ्ते बाद यानी 17 मई को इसके स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने की उम्मीद है. 

निवेशकों से कितना धन जुटाएगी एलआईसी ?



LIC ने  press confereness प्रैस वार्ता कर जानकारी दी है कि कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 5630 करोड़ रुपये जुटाएगी. बेशक भारत सरकार ने इस आईपीओ का साइज घटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. ऐसे में एलआईसी 6 लाख करोड़ के वैल्युएशन के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. अभी 19 लाख करोड़ के वैल्यूएशन के साथ रिलायंस टॉप पर बनी हुई है.

What say DIPM Secratary Tuhin Kant Pandey ? 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में DIPM  सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने कहा कि एलआईसी की लिस्टिंग सरकार के लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी का हिस्सा है और इससे लंबे समय में कॉर्पोरेशन के वैल्यू में काफी इजाफा होगा. उन्होंने आगे कहा कि साइज में कटौती के बाद भी एलआईसी का आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. उन्होंने कहा कि एलआईसी आईपीओ का साइज फेयर है और इससे बाजार में कैपिटल और मॉनेटरी सप्लाई की कोई समस्या पैदा नहीं होगी.

कितनी हिस्सेदारी बेचेगी एलआईसी ? एलआईसी के शेयर का प्राइस बैंड क्या है?

LIC ने यह भी जानकारी दी है कि आईपीओ के जरिये भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. सेबी द्वारा अप्रुव्ड रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में एलआईसी ने कहा है, निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 15 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. निवेशकों को कम से कम 13530 रुपये का निवेश करना होगा.

एलआईसी में आईपीओ का लॉट साइज कितने शेयरों का रखा है? 

इस आईपीओ  IPO Lot size का लॉट साइज 15 शेयरों का रखा गया है. ऑफर फॉर सेल के तहत, कपनी 22.13 करोड़ शेयर ऑफर कर रही है. सेबी के पास दायर फाइनल पेपर्स के मुताबिक, बोली लगाने वालों के डीमैट अकाउंट में शेयरों का आवंटन 16 मई तक होगा, जिसके बाद एलआईसी स्टॉक एक्सचेंजों में इक्विटी शेयरों का ट्रेडिंग शुरू करेगा और 17 मई को या उसके आसपास इसकी लिस्टिंग होगी. 

एलआईसी कितने शेयर बेचेगी?

भारत  सरकार एलआईसी में 22,13,74,920 शेयर बेच रही है, जिसका लक्ष्य करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. कर्मचारियों के लिए 15,81,249 शेयर रिजर्व रखा गया है. वहीं, पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 2,21,37,492 शेयर आरक्षित हैं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं.

कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों को क्या डिस्काउंट मिलेगा ?

एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स को शेयर खरीदने पर 60 रुपये और रिटेल इन्वेस्टर्स व कर्मचारियों को 40 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. एलआईसी ने अपने कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए 5 फीसदी और 10 फीसदी इश्यू रिजर्व किया है. इन दो श्रेणियों के साथ रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. जबकि 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. विदेशी संस्थागत निवेशक क्यूआईबी हिस्से का हिस्सा होंगे.

पीयर्स की तुलना में वैल्युएशन आकर्षक

Swastika Investment Limited के रिसर्च हेड संतोष मीना के अनुसार 6 लाख करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर इश्यू का मूल्य 1.1 के प्राइस टु एम्बेडेड वैल्यू पर है. ऐसे में इसको देखें तो यह लिस्टेड इंडियन पीयर्स के साथ ही ग्लोबल पीयर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है. भारत में एलआईसी बीमा का पर्याय है और इसे ब्रॉन्ड वैल्यू के मामले में एक बड़ा प्रतिस्पर्धात्मक बेनेफिट मिला हुआ है. हालांकि एलआईसी के साथ निजी कंपनियों की तुलना में बाजार हिस्सेदारी खोने, कम प्रॉफिटैबिलिटी और रेवेन्यू ग्रोथ जैसी चिंताएं हैं. लेकिन प्राइस टु एंबेडेड वैल्यू का 1.1 गुना वैल्यूएशन इन चिंताओं को कम भी तो करता है.

क्यों घटा ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव ?  

हालांकि उम्मीद थी कि के आज तीसरे दिन एलआईसी के शेयर का भाव ग्रे मार्केट में बढ़ेगा परंतु  LIC के शेयर का भाव आज इश्यू खुलते ही करीब 50 फीसदी घट गया है। एलआईसी के IPO को लेकर जितना क्रेज शुरू में था, सब्सक्रिप्सन उस लिहाज से अब तक ठंडा रहा है।

जहां तक लेटेस्ट सब्सक्रिप्सन स्टेटस की बात है LIC  का इश्यू 2 दिन में 1.03 गुना ही भर पाया है। हां ये जरूर है कि कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अच्छा रिस्पांस मिला है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 2.22 गुना भरा है जबकि पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटे को 3 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्सन मिला हैए QIB का हिस्सा 0.40 गुना, NII का हिस्सा 0.47 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 0.93 गुना भरा है।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने