क्या किसानों-कारीगरों को गिफ्ट में मिलेंगे शेयर ? Any Share Gift to Farmers and Artisian from FebIndia ?

 फैबइंडिया के आईपीओ प्रस्ताव को सेबी की मंजूरी मिलने से क्यों खुश हुए किसान व कारीगर ? 



    इस लेख .....क्या किसानों-कारीगरों को गिफ्ट में मिलेंगे शेयर .... Any Share Gift to Farmers and Artisian from FebIndia ? का हैडिंग पढकर आपको भी मेरी तरह विश्वास नहीं हुआ होगा कि कोई कंपनी किसानों व कारीगरों को अपनी कंपनी के शेयर तोहफे में देगी यानि गिफ्ट मिलेगा। हां दोस्तो, यह सच है और फैबइंडिया कंपनी ने सेबी को जो प्रस्ताव दिया था उसमें यह दावा किया गया है कि वह किसानों और कारीगरों को अपनी कंपनी के शेयर गिफ्ट करेगी। आज कंपनी के आईपीओ प्रस्ताव को सेबी की मंजूरी भी मिल गई है, ऐसे में उन किसानों व कारीगरों के चेहरे खिला गए होंगे जिनको ये शेयर गिफ्ट में मिलने हैं।

    दोस्तो , हमारा भारत एक ऐसा देश है, जहां कृषि को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे देश के किसानों के माध्यम से ही हमारा देश और दुनिया के अन्य राष्ट्र भी फल-फूल रहे है। आज भी हमारे देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी कृषि के व्यवसाय में है, वह अपनी मेहनत से फसलों को पैदा करती है और पूरे राष्ट्र के भोजन की आवश्यकता को पूरा करती है।

    इसी प्रकार, कारीगरों से भी हमारे देश की संस्कृति की पहचान है और एक बहुत बड़ा वर्ग अपने हूनर का प्रयोग करके अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। कुशल करीगरों द्वारा तैयार किए गए प्रोडेक्ट विदेशों में भी निर्यात किए जा रहे हैं जिनसे देश में विदेशी मुद्रा आ रही है। ऐसे में जब यह सूचना आई कि फैबइंडिया कंपनी द्वारा किसानों व कारीगरों को अपनी कंपनी के शेयर गिफ्ट में दिए जाएंगे, तो प्रत्येक देशवासी के मन में उत्सुकता होना स्वाभाविक है।


क्या फैबइंडिया के आईपीओ प्रस्ताव को सेबी की मंजूरी मिल गई ? 



    FebIndia IPO  के वियर ब्रांड फैब इंडिया FEBINDIA के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी SEBI की मंजूरी मिल चुकी है। सेबी ने 4 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावित आईपीओ को लेकर 30 अप्रैल 2022 को हरी झंडी दी थी और कंपनी को इससे जुड़ी ऑब्जर्वेशन लेटर सोमवार (2 मई 2022) को प्राप्त हुआ। आपको यहां बता दें कि फैबइंडिया ने 4 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए इसी साल 2022 में 24 जनवरी को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स दाखिल किया था।

    इसके मुताबिक कंपनी की योजना 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है और 2,50,50,543 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री होगी।  ओएफएस के जरिए बिसेल परिवार (ठपेेमसस थ्ंउपसल) के अलावा प्रेमजी इंवेस्ट, बजाज होल्डिंग्स और कोटक इंडिया एडवांटेज अपनी हिस्सेदारी की बिक्री कर सकते हैं। खुशी की बात यह है कि इश्यू के तहत कारीगरों व किसानों को करीब 7.75 लाख शेयर गिफ्ट में देने की योजना है।

क्या है किसानों-कारीगरों को शेयर गिफ्ट में देने की योजना ?

    अगर हम बात करें सेबी के पास दाखिल प्रॉस्पेक्टस की, तो इसके अनुसार कंपनी के प्रमोटर्स किसानों और कारीगरों को शेयर गिफ्ट कर सकते हैं। फैबइंडिया के मुताबिक प्रमोटर्स बिमला नंदा बिसेल और मधुकर खेरा ने अपने-अपने डीमैट खाते खोले हैं और बिसेल ने 4 लाख व खेरा ने 3,75,080 इक्विटी शेयरों को खाते में ट्रांसफर भी कर दिया है। इन शेयरों को कारीगरों और किसानों को गिफ्ट के रूप में दिए जाने की योजना है।  इसी इश्यू के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जहां एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स) के वालंटरी रिडेंप्सन में वहीं 150 करोड़ रुपये के कर्ज के पूर्व-भुगतान में किया जाएगा.

लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड फैबइंडिया की शुरुआत कब हुई थी ? When Start FabIndia Brand ?

    जी, हां जानी-मानी लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड फैबइंडिया की शुरुआत आज से करीब 62 साल पहले वर्ष 1960 में हुई थी। यह मुख्य रूप से अथेंटिक, सस्टेनेबल और ट्रेडिशनल प्रोडक्ट्स बेचती है। आपको पता ही होगा कि कंपनी के फैबइंडिया और ऑर्गेनिक इंडिया देश के सबसे पॉपुलर ब्रांड में शुमार हैं। कंपनी के लाभ-हानि की बात करें तो पिछले साल 2021 में कंपनी को 1059 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल अवश्य हुआ था लेकिन 116 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। 

कितने किसानों व कलाकारों शेयर गिफ्ट दिए जाएंगे ?



    अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के कारोबार से करीब से जुड़े कलाकारों और किसानों को सात लाख शेयर भेंट करने की भी योजना है। आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि कंपनी या उसकी अनुषंगी से जुड़े कुछ किसानों और कलाकारोंया कारीगरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फैब इंडिया के दो प्रवर्तक बिमल नंदा बिसेल और मधुकर खेड़ा उन्हें क्रमशः 4,00,000 शेयर और 3,75,080 शेयर देना चाहते हैं।

क्या कहा गया है फेबइंडिया के मसौदा प्रस्ताव में ?

    SEBI में प्रस्तुत मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘हमारे प्रमोटरों, बिमला नंदा बिसेल और मधुकर खेरा ने अपने संबंधित डीमैट खाते खोले हैं और क्रमशः 4,00,000 इक्विटी शेयर और 3,75,080 इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए हैं, जिन्हें कारीगरों और किसानों को उपहार के रूप में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव है.’’

    आगे यह भी बताया गया है कि शेयरों के नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के एनसीडी (गैर परिवर्तनीय डिबेंचर) के स्वैच्छिक मोचन, पूर्व भुगतान या कुछ बकाया उधारों के एक हिस्से के अनुसूचित पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कौन-कौन हैं फैबइंडिया के इश्यू के प्रमुख प्रबंधक ?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं.

NOTE : (यहां हमारे द्वारा किसी भी योजना या प्च्व् में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ सूचित करने का उद्देश्य है, किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)



एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने