Twitter को एलन मस्क ने कितनी कीमत में खरीदा

 

  मस्क के पास ट्विटर (Twitter)की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी होगी?




        आज पूरी दुनिया में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि आखिरकार एलोन मस्क ने नीली चिडिय़ा यानि ट्विटर को कितनी कीमत में खरीदा है, ऐसे में हम आपको जानकारी दे दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलोन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीद ही लिया। कई दिनों से इसकी चर्चा चल रही थी। मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सौदा 44 अरब डॉलर यानी तीन लाख 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में किया है। मस्क की तरफ से ये रकम कैश में दी जाएगी। मस्क के ऑफर के अनुरूप उन्हें ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपये) चुकाने होंगे। इस सौदे के बाद अब मस्क के पास ट्विटर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।

        सोशल मीडिया पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए सुर्खियों में रहने वाले टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के प्रमुख एलोन मस्क ने इससे पहले भी बताया था कि Twitter को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का फंड लेकर तैयार हैं, इंतजार है तो बस Twitter के जवाब का।  वैसे तो Twitter की ओर से एलन मस्क के अधिग्रहण की कोशिश रोकने के लिए सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ।





अमेरिकी बाजार को दी स्वयं एलोन मस्क ने दी जानकारी

विश्व के सबसे अमीर अरबपति एलोन मस्क ने अमेरिकी शेयर बाजार को स्वयं जानकारी दी है, जिसमें उसने बताया  है कि वह ट्विटर के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। उसके पास इसके लिए 46.5 अरब डॉलर का फंड भी तैयार है। 

मस्क ने अमेरिका के बाजार नियामक के समक्ष दाखिल दस्तावेजों में कहा है कि वह ट्विटर के सभी शेयरों को 54.20 डॉलर के हिसाब से नकद के रूप में खरीदने के लिए एक निविदा प्रस्ताव की संभावना तलाश रहे हैं। ट्विटर की हाल में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाले मस्क ने बताया कि वे इस प्रस्ताव को निदेशक मंडल के बजाय सीधा शेयरधारकों को सौपेंगे। 

एलोन मस्क द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के बाद ट्विटर ने मस्क के इस प्रस्ताव पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। उधर दूसरी तरफ ट्विटर के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह एक ऐसी नीति अपनाई है, जो कंपनी के अधिग्रहण के प्रयास को महंगा कर सकती है। बाजार के जानकार इसको मस्क द्वारा ट्विटर पर अधिग्रहण को रोकने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं।

ट्विटर शेयरधारकों को एलोन मस्क सीधा टेंडर ऑफर कर सकते हैं लॉन्च 

पिछले कुछ दिनों में मस्क ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स को कई बार इशारे किए हैं कि वह सोशल मीडिया फर्म को खरीदने के लिए ट्विटर शेयरधारकों को एक सीधा ऑफर टेंडर ऑफर लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि अब वे संकेत सच होते प्रतीत हो रहे हैं, यह मस्क की फाइलिंग से भी पता चलता है। कहने को तो टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी ने इस पर फैसला नहीं लिया है लेकिन वह आने वाले दिनों में ऐसा कर सकते हैं। रिपोर्टिंग व्यक्ति (एलोन मस्क) ने ट्विटर के शेयरों के लिए कोई निविदा प्रस्ताव शुरू नहीं किया है, या शुरू करने के लिए निर्धारित नहीं किया है। रिपोर्ट करने वाला व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे अतिरिक्त कदम उठा सकता है जो वह प्रस्ताव या संभावित प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त समझे।

मस्क ने खुद 33.5 बिलियन डॉलर लगाने की प्रतिबद्धता जताई

विश्व की जानी-मानी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए खुद 33.5 बिलियन डॉलर लगाने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसमें 21 बिलियन डॉलर की इक्विटी और 12.5 बिलियन डॉलर का मार्जिन लोन शामिल होगा, ताकि लेनदेन को वित्तपोषित किया जा सके।  फाइलिंग के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली सहित बैंकों ने ट्विटर के खिलाफ सुरक्षित ऋण में और 13 बिलियन डॉलर देने पर सहमति व्यक्त की है। 

43 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने की पेशकश 

चर्चा यह भी है कि ट्विटर के दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक और टेस्ला के सीआईओ मस्क ने ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है। मस्क की यह पेशकश ट्विटर के साथ उनके संबंधों की ताजा कड़ी है। इससे पहले शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, ट्विटर ने मस्क को अपने बोर्ड में इस शर्त पर जगह दी थी कि उनके पास कंपनी के 14.9 प्रतिशत से अधिक शेयर नहीं होंगे। मस्क ने इस शर्त को नहीं माना और बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया। गौरतलब है कि मस्क ने अमेरिकी शेयर बाजार को बताया था कि वह 31 जनवरी से हर दिन शेयर खरीद रहे थे।  

ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय लोगों में से एक हैं एलोन मस्क

गजब की बात यह है कि विवादित टिप्पणियां देने के बावजूद भी एलोन मस्क के ट्विटर पर 8.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं।  वह इस सोशल मीडिया या मंच पर सबसे लोकप्रिय शख्सियतों में से एक हैं। फॉलोअर के मामले में वह एरियाना ग्रांडे और लेडी गागा जैसे पॉप सितारों को टक्कर दे रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने