Viral vedio Pradeep Mehra

 Viral vedio Pradeep Mehra कौन है वायरल वीडियो वाला प्रदीप मेहरा 



इसमें कोई दोराय नहीं कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है, वह जिधर भी जाता है वहीं रास्ता बन जाता है। अगर उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाए तो उनकी हुंकारों ने देश में बड़े-बड़े बदलाव किए हैं। आज आपको ऐसे ही एक प्रदीप मेहरा नाम के युवा के बारे में जानकारी देंगे जोकि अपने पसीने की खुशबू से भारत में मात्र 10 घंटे में हर किसी को अपना दिवाना बना गया। इस 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा की कहानी रातों-रात वायरल होकर हर किसी के दिल को छू गई है। अपने परिवार के प्रति समर्पण व देश की सेना में भर्ती होने का जज्बा वीडियो देखने वालों को अभिभूत कर गया। रात के अंधेरे में सडक़ पर दौड़ लगाते हुए प्रदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म मेकर से लेकर राजनेता भी टविट् कर उसको शाबाशी दे रहे हैं। 

क्यों दौड़ लगा रहा था प्रदीप मेहरा रात को 

  युवाओं की असीम शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बने। प्रदीप मेहरा ने सिद्ध कर दिया है कि उन जैसे युवाओं की देशभक्ति व जुनून की बदौलत कोई भी दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाकर नही देख सकता ।

रात के अंधेरे में उनकी 10 किलोमीटर की दौड़ ने लाखों युवाओं को राह दिखाने का काम किया है कि  ऊंचे जोश और जज्बे के आगे पहाड़ भी नीचे हैं।

  Inspirational story of Pradeep Mehra


प्रदीप मेहरा की प्रेरणा भरी कहानी आप सभी को चौंका देगी।  सोशल मीडिया पर आजकल 19 वर्षीय लडक़े प्रदीप मेहरा की कहानी रातों-रात वायरल होकर लोगों के दिलों को छू गई है। आपको बता दें कि प्रदीप मेहरा नाम के एक युवक का नोएडा की सडक़ों पर आधी रात को दौड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पसीने से तरबतर इस लडक़े ने बार-बार वीडियो शूट करने वाले फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी के लिफ्ट देने के प्रस्ताव को  न केवल अस्वीकार कर दिया बल्कि अपनी आदत न बिगड़ जाए यह भी दौड़ते-दौड़ते समझा दिया। फिल्म निर्माता व लेखक विनोद कापड़ी ने इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर पब्लिक को साझा किया है। विनोद ने प्रदीप मेहरा के साथ अपनी बातचीत में दरियादिली दिखाते हुए लिफ्ट देने की पेशकश की है जो कि काबिले तारीफ है। वे काफी प्रभावित दिखाई दिए प्रदीप के जुनून से।

उत्तराखंड के रहने वाले है प्रदीप मेहरा

अगर प्रदीप मेहरा के मूल निवासी होने की बात की जाए तो वह  उत्तराखंड के रहने वाले हैं और अपने भाई के साथ नोएडा के बरोला में रहते हैं। वह नोएडा के सेक्टर-16 में अपने ऑफिस तक रोजाना 10 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। कापड़ी के अनुसार उसने लडक़े को रात के अंधेरे में भागते हुए देखा तो उसे लिफ्ट देने की पेशकश की, लेकिन लडक़े ने बड़ी ही शालीनता से मना कर दिया। "नहीं थैंक्स, मैं दौडक़र घर जाऊँगा," प्रदीप ने दौड़ते हुए कहा।

Good job Vinod Kapdi

यह पूछे जाने पर कि वह क्यों दौड़ रहा था, प्रदीप नामक इस लडक़े ने कहा कि मैंने अपना घर जब से शिफ्ट किया है, तभी से दौडक़र ही घर जाता हूं। प्रदीप की खास बात यह है कि जब उससे आधी रात को दौड़ने का कारण पूछा जाता है तो वह कहता है कि सेना में भर्ती' होना चाहता है। 

Pradeep Mehra Refused to Vinod Kapdi for lift.

आपको बताना चाहूंगा कि इस जुनूनी लडक़े के मेहनती रवैये की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। जब फिपम मेकर  विनोद कापड़ी ने घर छोडऩे के लिए कहा तो ससम्मान मना कर दिया। प्रदीप उत्तराखंड के रहने वाले हैं और  उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। कापड़ी ने युवक को जब यह बताया कि उनका वीडियो वायरल होने जा रहा है मासूमियत से जवाब दिया, "मुझे कौन पहचानने वाला है?" उन्होंने कहा, "अगर यह वायरल हो जाता है, तो ठीक है, ऐसा नहीं है कि मैं कुछ गलत कर रहा हूं।

Pardeep Mehra cooks dinner for elder brother

फ़िल्म मेकर विनोद कापड़ी ने लडक़े को अपने साथ रात का खाना खाने के लिए निमंत्रण दिया तो बेफिक्री व ईमानदारी से जवाब दिया कि उसने कहा कि वह घर पहुंचकर खाना बनाएगा क्योंकि मेरे बड़े भाई के लिए भी बनाना है जो रात की शिफ़्ट में काम करता है।  

सुबह दौडऩे का अभ्यास करने के सवाल पर प्रदीप ने जवाब दिया "सुबह मुझे काम पर जाना है और खाना बनाना है।

खूब वायरल हो रहा प्रदीप मेहरा का  वीडियो

फिल्म निर्माता  विनोद कापड़ी ने जब इस वीडियो को शेयर किया को अभी तक प्रदीप के वीडियो को 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया, 2 लाख लाइक्स को पार किया और ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया।  आम आदमी ही नही ख़ास लोग भी इस हंसमुख युवक के मेहनती रवैये के लिए उसकी सराहना कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि सरकार प्रदीप मेहरा की मेहनत के पसीने की कीमत समझकर उसको उचित ईनाम देगी।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने