कौन है वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी

                कौन है वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी

P.Gururaja Poojary

गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं जो कि कर्नाटक (Karnataka) के उडीपी जिले के रहने वाले हैं. उन्हें आमतौर पर पी. गुरुराजा के नाम से भी जाना जाता है. गुरुराजा ने साल 2018 में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन में पुरुषों के 56 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता था. अब गुरुराजा पुजारी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 30 जुलाई 2022 को हुए मुकाबले में मेंस 61 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 269 किलो का वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 

गुरुराज पुजारी (Gururaja Poojary's  family ) का परिवार 

गुरुराजा पुजारी का जन्म 15 अगस्त 1992 को कर्नाटक राज्य के उडीपी जिले के कुंडापुरा गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम महाबाला पुजारी है जो कि एक ट्रक ड्राइवर हैं. गुरुराजा अपने पांच भाईयों में सबसे छोटे हैं. हालाँकि पी गुरूराजा का बचपन काफी अभावों में बीता लेकिन इस वजह से खेल के प्रति उनका लगाव कभी कम नहीं हुआ.

गुरुराजा पुजारी की शिक्षा 

 गुरुराजा पुजारी ने (P. Gururaja) अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कर्नाटक से ही की है. अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के बाद कर्नाटक के उजीरे में स्थित एसडीएम कॉलेज से गुरुराजा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

गुरुराजा पुजारी के कोच और ट्रेनिंग

भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी शुरुआत में पहलवान सुशील कुमार से बहुत प्रभावित थे. उनसे प्रेरणा लेकर गुरुराजा ने रेसलिंग से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में कोच (Gururaja Poojary Coach) राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें वेटलिफ्टिंग करने की सलाह दी जिसके बाद गुरुराजा पुजारी के रूप में भारत को एक बेहतरीन भारोत्तोलक मिला.

गुरुराजा पुजारी की उपलब्धियां (Gururaja Poojary's  Achievements)

• साल 2016 में गुरुराजा पुजारी ने साउथ एशियन गेम्स में 56 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.

• साल 2017 में हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 56 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. 

• साल 2018 में हुए कामनवेल्थ गेम्स  में गुरुराजा ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. 

• साल 2021 के कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 61 किलोग्राम भार वर्ग में गुरुराजा पुजारी ने रजत पदक जीता था. 

. साल 2022 में फिर से कामनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। 

 Introduction :  

नाम ( Name ): पी गुरुराजा

बर्थ डेट ( Birth Date ) : 15 अगस्त, 1992 
बर्थ प्लेस  ( Birth Place ): चित्तूरु कर्नाटका 
देश ( Country ): भारत  
उम्र ( Age ): 25 साल  
हाइट ( Height ): 155 cm  
वजन ( Weight ) : 56 kg  
खेल ( Sport ): वेट लिफ्टिंग 
काम ( Occupation ) : इंडियन एयर फाॅर्स में एयर क्राफ्ट्स मेन

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने