भारत का पहला यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज शहर कौन सा है ?

 भारत का पहला यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज शहर कौन सा है ?

India's first Heritage City Ahmedabad City 


गुजरात का अहमदाबाद शहर भारत का पहला यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज शहर है। दुनिया की जानी- मानी पत्रिका /मैगजीन टाइम पत्रिका ने अहमदाबाद शहर को विश्व के 50 महानतम स्थानों की सूची में शामिल किया है। 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश के पहले यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज शहर अहमदाबाद के टाइम पत्रिका की विश्व के 50 महानतम स्थानों की सूची में शामिल होने पर देशवासियों को बधाई दी है ।

UNESCO World Heritage City Ahmedabad

अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि प्रत्येक भारतीय और विशेष रूप से गुजरात के लोगों के लिए ये अत्यंत गर्व व हर्ष की बात है कि भारत के पहले UNESCO World Heritage शहर, अहमदाबाद को अब टाइम पत्रिका द्वारा "2022 के विश्व के 50 महानतम स्थानों" की सूची में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर मैं सभी को बधाई देता हूँ।

UNESCO World Heritage City Ahmedabad


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2001 से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में जो विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की नींव रखी गयी यह उसी का परिणाम है। अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट हो या साइंस सिटी, मोदी जी ने हमेशा Next-Gen इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और भारत को भविष्य के लिए तैयार करने पर जोर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने