क्या है टाटा कॉइन ? What is TATA Coin ?
क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में आजकल टाटा कॉइन की काफी चर्चा है। बिनेंस स्मार्ट चेन पर लिस्टेड इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू ने हाल ही में 1200 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई है जिसके कारण उनका जिक्र होना स्वाभाविक है। इसी 5 मार्च को यह कॉइन 0.008 डॉलर पर था और 6 मार्च को बढक़र 0.24 डॉलर हो गया जबकि वर्तमान में 0.09 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 718,300 डॉलर है, जो एक नए कॉइन के लिए बहुत बड़ी बात मानी जाती है। बहुत से लोग टाटा कॉइन में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, परंतु नया होने के कारण शंका से घिरे हुए हैं। इन सबके बावजूद उनकोइस टाटा कॉइन में इन्वेस्ट करने से पहले जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
बिटकॉइन की तरह टाटा कॉइन भी डीसेंट्रलाइज्ड
बिटकॉइन की तरह टाटा कॉइन भी पूरी तरह से डीसेंट्रलाइज्ड है। मतलब ,कोई इस क्रिप्टोकरेंसी को कंट्रोल नहीं करता है। इसका मकसद डीसेंट्रलाइज्ड माहौल को बढ़ावा देना माना जा रहा है। कहते हैं कि इसका मकसद मल्टीनेशनल कंपनियों और ऑर्गनाइजेशन के लिए सिक्योर क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन सिस्टम बनाना है।
90 लाख सिक्कों तक सीमित है सप्लाई :
टाटा कॉइन का मकसद ट्रांजैक्शन फीस को कम करना भी है और इंटरनेशनल पेमेंट्स को फास्ट व सस्ता बनाना है। क्रिप्टो के जानकारों का मानना है कि इसकी सप्लाई लिमिटेड है, इसलिए टाटा कॉइन को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कॉइन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कभी भी 90 लाख सिक्कों से ज्यादा नहीं होगा। चर्चा है कि इस डिजाइन फीचर को ना तो कम्युनिटी बदल सकती है ना ही कोई ऑर्गनाइजेशन। यही प्रोटोकॉल इसे गोल्ड जैसी कीमती धातु से भी अलग बनाता है। गोल्ड के ज्यादा खनन से उसकी वैल्यू में कमी आ सकती है, लेकिन टाटा कॉइन की सप्लाई सिमित होने के कारण इसकी किमत बढऩे के ज्यादा चांस मान सकते हैं।
Future of TATA Coin
टाटा कॉइन के बारे में रूचि रखने वालों का मानना है कि भविष्य मे इसकी एक डीसेंट्रलाइज्ड स्वैप और एक्सचेंज बनाने की योजना भी है। माना जा रहा है कि टाटा कॉइन में 100 फीसदी पब्लिक लिक्विडिटी है।
किसी कॉइन के मूल्य की भविष्यवाणी करना तो संभव नहीं है फिर भी लोग मान कर चल रहे हैं कि जिस तरह से पिछले साल सुर्खियों में आए टाटा कॉइन से उनके निवेशकों को काफी फायदा हुआ। क्रिप्टोकरेंसी में अस्थिरता व जोखिम ज्यादा होने से निवेशकों को इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए।
Tags:
क्रिप्टोकरेंसी