भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ

LIC का आईपीओ April 2022 




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ April 2022 को आने की संभावना है. इसके साइज की अगर बात करें तो यह 8 अरब डॉलर (करीब 60,000 करोड़ रुपये) का होगा. इसके साथ ही बता दें यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले़ डि़जिटल पेमेंट ऐप कंपनी Paytm पिछले साल 2.5 अरब डॉलर का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी. मामले से जुड़े तीन सूत्रों का कहना है कि एलआईसी के आईपीओ में आम निवेशकों से पहले एंकर निवेशकों को अवसर दिया जाएगा. सबसे पहले एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ April खुलेगा. हालांकि आम निवेशकों के लिए भी यह एक-दो दिन बाद खोला जा सकता है.  फिलहाल इस पर अभी एलआईसी (LIC) और वित्त मंत्रालय का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

  पॉलिसीधारकों को मिल सकती है 10 फीसदी तक की छूट

सूत्रों ने यह दावा किया है कि एलआईसी अपने आईपीओ का इश्यू प्राइज 2,000-2100 रुपये तक तय कर सकती है. दरअसल यह बीमा कंपनी 65,400 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है. इसमें खुदरा निवेशकों के साथ कंपनी के कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों को कुछ छूट मिलने का अनुमान है. माना जा रहा है कि कर्मचारी और पॉलिसीधारक 10 फीसदी छूट का फायदा उठा सकते हैं वहीं खुदरा निवेशकों को 5 फीसदी का लाभ हो सकता है. सरकार से बातचीत के आधार पर कीमतों में बदलाव सरकार निवेशकों के साथ इश्यू के लिए रोड शॉ कर चुकी है. वहीं निवेशकों की क्षमता और सरकार से बातचीत के आधार पर कीमतों में बदलाव हो सकते हैं. बाजार नियामक SEBI के पास जमा दस्तावेजों के आधार पर सरकार इस आईपीओ के जरिए 5 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी (LIC) में बेचना चाहती है

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने