LIC का आईपीओ April 2022
पॉलिसीधारकों को मिल सकती है 10 फीसदी तक की छूट
सूत्रों ने यह दावा किया है कि एलआईसी अपने आईपीओ का इश्यू प्राइज 2,000-2100 रुपये तक तय कर सकती है. दरअसल यह बीमा कंपनी 65,400 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है. इसमें खुदरा निवेशकों के साथ कंपनी के कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों को कुछ छूट मिलने का अनुमान है. माना जा रहा है कि कर्मचारी और पॉलिसीधारक 10 फीसदी छूट का फायदा उठा सकते हैं वहीं खुदरा निवेशकों को 5 फीसदी का लाभ हो सकता है.
सरकार से बातचीत के आधार पर कीमतों में बदलाव
सरकार निवेशकों के साथ इश्यू के लिए रोड शॉ कर चुकी है. वहीं निवेशकों की क्षमता और सरकार से बातचीत के आधार पर कीमतों में बदलाव हो सकते हैं. बाजार नियामक SEBI के पास जमा दस्तावेजों के आधार पर सरकार इस आईपीओ के जरिए 5 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी (LIC) में बेचना चाहती है
Tags:
फाइनेंस