Give Away Scam
किस तरह के क्रिप्टो स्कैम आजकल ट्रेंड कर रहे हैं. इस वीडियो में हम इस पर बात करेंगे. वो स्कैम है गिव अवे स्कैम (Give Away Scam), यानी तोहफों की आड़ में धोखाधड़ी. अब ये कैसे किया जाता है? तो बता देते हैं कि पैसे दोगुने करने का वादा किया जाता है. किप्टो स्कैम पर एक्सपर्ट का ओपिनियन बहुत जरूरी है. किप्टो में कई तरह से स्कैम इन दिनों होने लगे हैं. जिसके अलग-अलग नाम हैं. यह मामला बेहद गंभीर है, क्योंकि बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इसके शिकार होने लगे हैं. जब-जब क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और पैसों की बात होती है, तब-तब आरबीआई (RBI) क्या बोलती है. इस पर सबकी नजरें होती हैं. अगर क्रिप्टो और आरबीआई की बात करें तो दोनों के बीच लव-हेट वाला रिलेशनशिप जरूर रहा है.
Tags:
क्रिप्टोकरेंसी