सड़क पर बिखरी बुजुर्ग चचा की दाल, SHO और SI ने समेटा दाना-दाना
आज ताजा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिस का संवेदी चेहरा नजर आ रहा है. अक्सर तेज तर्रार गुस्से और सख्ती के लिए पहचानी जाने वाली पुलिस का अच्छा व्यवहार लोगों को हैरानी में डालता है , जबकि वो हैं तो इंसान ही।
अपराधियों से कठोर व्यवहार करते करते उनकी भाषा भी कठोर हो जाती है और लोग सोचते हैं कि पुलिसिया भाषा ही ऐसी होती है।
लेकिन आज पुलिस का व्यवहार देख लोग सराहना करते नहीं थक रहे. उत्तर प्रदेश के परतापुर इलाके (मेरठ) का यह वीडियो बताया जा रहा है.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मुस्लिम बुजुर्ग आदमी की स्कूटी पर लदी बोरी गिर जाने से उसकी दाल सड़क पर बिखर जाती है. यह शख्स गाड़ी रोककर , नीचे उतरकर जब अपनी दाल को सड़क से समेटने लगता है तो इसी बीच परतापुर थाने के पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे।
इस दौरान गाड़ी में सवार पुलिसवालों ने देखा कि तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन के बीच वह शख्स सड़क पर बिखरी दाल को समेटने में लगा है और आने जाने वाले वाहन उसकी दाल के ऊपर से गुजर कर काफी खराब कर रहे हैं। इससे बुजुर्ग की दुर्घटना होने का भी डर था ,
सो ....... इनकी मानवीय संवेदना ने उनको झकझोरा और नीचे उतर कर पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग चचा की मदद करनी शुरू कर दी। उन्होंने उसकी पूरी दाल को समेटने में मदद की और उसकी स्कूटी पर बोरी रखवा कर विदा किया।
आने -जाने वाले लोगों ने उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कि ऐसी भी है पुलिस। ......