नया क्रिप्टो करेंसी विधेयक (Cryptocurrency Bill)आज हम आपको भारतीय क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताएंगे, इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है आपको बता दें इस समय भारत सरकार के शीतकालीन सत्र के दौरान एक नया क्रिप्टो करेंसी विधेयक (Cryptocurrency Bill) प्रस्तुत करने की योजना बनाने के बारे में समाचार काफी सुर्खियों में है भारत सरकार भी अपनी क्रिप्टो करेंसी को बहुत जल्द लाने वाली है जिसका नाम CBDC – सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के नाम होंगा. भारत में पॉलीगॉन क्रिप्टो करेंसी (Polygon Cryptocurrency) पहलें से ही पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से 10 अरब डॉलर को पार कर गई है इस समय इसका मार्केट केपिटलाइजेशन 13 अरब डॉलर पर पहुंच गया है इसके साथ ही पॉलीगॉन ने दुनिया के टॉप 20 क्रिप्टो करेंसी की सूची में जगह बना ली है. वहीं इन दिनों जियो कॉइन काफी सुर्खियों में है इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है | Top 3 Indian Cryptocurrency Name List -
1. CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी)CBDC: सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी RBI भी अपनी Digital Currency को जल्द लाने की तैयारी कर रहा है जी हां दूसरी क्रिप्टो करेंसी की तरह हमारी खुद की क्रिप्टो करेंसी होगी। आरबीआई का कहना है की इस क्रिप्टो करेंसी से आपके लेन-देन का तरीका ही बदल जाएगा. भारत की इस क्रिप्टो करेसी का कोई भी प्रिंट नहीं होगा. बल्कि यह क्रिप्टो करेंसी टेक्नोलॉजी के जरिए आपके काम आएगी. जी हां यह एक डिजिटल करेंसी (Digital Currency) होगी. जिसे आप ऑनलाइन Currency भी कह सकते हैं. इस क्रिप्टो करेंसी उपयोग आप बिटकॉइन और इथेरियम जैसे करे सकेंगे. वहीं RBI की इस करेंसी की एक और खास बात यह होगीं. कि इसे हमारी सरकार, RBI रेगुलेट करेगा. इसलिए पैसा डूबने का खतरा नहीं होगा.
2. Polygon (पॉलीगॉन)Polygon Cryptocurrency: पॉलीगॉन क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत तीन भारतीयों द्वारा मिलकर बनाई गई थी. इस क्रिप्टो करेंसी पॉलीगॉन (Polygon) पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से 10 अरब डॉलर को पार कर गई है, बता दें की इस समय इसका मार्केट केपिटलाइजेशन 13 अरब डॉलर पर पहुंच गया है नवभारत की एक रिपोर्ट अनुसार भारत की इस Cryptocurrency ने दुनिया के टॉप 20 क्रिप्टोकरेंसी की सूची में जगह बना ली है Polygon क्रिप्टो करेंसी की कीमत भी दिनोंदिन बढ़ रहीं हैं| Jio Coin: रिलायंस जियो भी अपनी क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने वाली है - यह भारत की तीसरी Digital Cryptocurrency होगी. इस क्रिप्टोकरसी की खास बात यह है की Jio Coin भी Bitcoin की तरह Blockchain Technology पर काम करेगी. आपको बता दें कि इस Jio Coin की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग और कहीं भी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो मोबाइल रिचार्ज और जिओ स्टोर पर आप इसका उपयोग कर सकेंगे. वही भविष्य में आप Jio Coin की मदद से ट्रेडिंग और रिलायंस जियो की इस क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर पाएंगे। Regards : Coffee with Crypto
Tags:
क्रिप्टोकरेंसी