“अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” कब है ?

“अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” कब है ? 

“International Cheetah Day” and “Wildlife Conservation Day” are celebrated on 4 December

“अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” ​​​​4 दिसंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली (दिल्ली चिड़ियाघर) ने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सहयोग से 4 दिसंबर 2022 को  “अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” ​​​​मनाया।

 “अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” ​​​​मनाने के पीछे का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी के बीच वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है।

इन दिवसों के मनाए जाने के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु राष्ट्रीय प्राणी उद्यान और केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की एक टीम ने नई दिल्ली के जोरमल पेरिवाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर ब्लाइंड का दौरा किया और 175 दिव्यांग स्कूली छात्रों से बातचीत की। 

वन्य जीव संरक्षण शपथ में सभी दिव्यांग स्कूली छात्रों ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा ‘वन्यजीव संरक्षण और चिड़ियाघरों की भूमिका’ और ‘चीता- एक प्रमुख प्रजाति और खाद्य वेब’ विषय  पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया। 

इन विशेषज्ञ व्याख्यानों के आयोजन का लक्ष्य वन्यजीव संरक्षण, प्रमुख प्रजातियों और चरागाह के इकोसिस्टम में चीता की भूमिका के महत्व को समझने के लिए इन युवाओं के मन में जिज्ञासा पैदा करना है। छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। 

You may also read : 

  1. FIFA World cup 
  2. Biography of Harjinder Kaur Weightlifter in Hindi 2022 
  3. “अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस”

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने