बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2023 क्या है ?

 बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2022 क्या है ?

भारत सरकार के पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अपशिष्ट बैटरियों का पर्यावरणीय रूप से ठोस प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए 24 अगस्त2022 को बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम2022 को प्रकाशित किया। 

इन नियमों की अधिसूचना दरअसल 15 अगस्त2021 को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा पर अमल की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम हैताकि सर्कुलर या चक्रीय अर्थव्यवस्था को गंभीरतापूर्वक बढ़ावा दिया जा सके।

नए नियम दरअसल बैटरी (प्रबंधन एवं संचालन) नियम2001 का स्थान लेंगे।

इन नियमों में सभी तरह की बैटरियों जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहन बैटरीपोर्टेबल बैटरीऑटोमोटिव बैटरी और औद्योगिक बैटरी को कवर किया गया है।

ये नियम विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व (ईपीआर) की अवधारणा के आधार पर कार्य करते हैंजिनके तहत बैटरी के निर्माता (आयातकों सहित) अपशिष्ट बैटरियों के संग्रह और पुनर्चक्रण/नवीनीकरण और कचरे से प्राप्‍त सामग्री का उपयोग नई बैटरियों में करने के लिए जिम्मेदार हैं।

इन नियमों के तहत अपशिष्ट बैटरियों के संग्रह और पुनर्चक्रण/नवीनीकरण में नए उद्योगों की स्थापना और उद्यमशीलता को बढ़ावा दि‍या गया है। .

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने