भारत ने कौन - से 5 नए रामसर स्थलों को नामित किया है ?

 भारत ने कौन - से 5 नए रामसर स्थलों को नामित किया है ?

भारत ने 5 नए रामसर स्थलों को नामित किया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय महत्व के पांच (5) नए आर्द्रभूमि स्थल नामित किए हैं, जिसमें तमिलनाडु में तीन आर्द्रभूमि स्थल (इनमे करीकिली पक्षी अभयारण्य, पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट और पिचवरम मैंग्रोव हैं ), मिजोरम में एक (पाला आर्द्रभूमि) और मध्य प्रदेश में एक आर्द्रभूमि स्थल (साख्य सागर) शामिल हैं। इस प्रकार, देश में अब रामसर स्थलों की कुल संख्या 49 से बढ़कर 54 हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने