Why Vladimir Putin use botox पुतिन द्वारा बोटॉक्स लेने की अफवाह या सच

Vladimir Putin use botox is rumours





   आजकल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बोटॉक्स लेने की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है,यह मात्र अफवाह है या सच इसका तो पता तब चलेगा, जब कोई पुख्ता सूत्र राज खोलेगा। Vladimir Putin can use Botox as medicine for young life. Russia-Ukraine war : काफी समय से ऐसी अफवाहें हैं अथवा चर्चाएं थी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) उम्र घटाने वाली दवा बोटॉक्स (Botox) का इस्तेमाल करते हैं। माना जाता है कि यूक्रेन पर हमले के चलते मेडिकल कंपनियों द्वारा रूस से परिचालन समेटने से पुतिन को इस दवा को लेने में मुश्किलें हो सकती हैं। Botox ट्रीटमेंट का स्वामित्व रखने वाली अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ऐबवाई (AbbVie) ने रूस में अपने सभी एस्थेटिक्स प्रोडक्ट्स का ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। हालाँकि कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा कि उसकी आवश्यक और जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

what is Botox , क्या है बोटॉक्स

  botox is medicine and poison also. यह दवा भी और जहर का काम भी करती है। विज्ञान का उपयोग या दुरुपयोग, मनुष्य की नियत पर निर्भर करता है। ऐसा ही botox बोटॉक्स के मामले में कहा जा सकता है। माना जाता है कि कुछ किलो बोटॉक्स दुनिया के हर इंसान को मार सकता है। आज कल लोग कई तरह की तकलीफ़ों, दर्दों से छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह की दवाइयां प्रयोग करते हैं- जो ज़िंदगी को आसान बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कई दवाइयां बेहद ख़तरनाक ज़हरों से बनाई गई हैं. बोटॉक्स- अपने चेहरे पर जिसके इंजेक्शन लगाने के लिए बहुत से लोग भारी मात्रा में पैसा ख़र्च करते हैं वो दरअसल बॉटुलिनम टॉक्सिन है. यह आज तक मिला सबसे ज़हरीला पदार्थ है. इसके कुछ चम्मच ब्रिटेन में मौजूद हर व्यक्ति को मारने के लिए काफ़ी हैं. सिर्फ़ कुछ किलो से धरती पर इंसान की समूची आबादी को खत्म कर सकता है. कई तकलीफ़ों का इलाज बॉटुलिनम टॉक्सिन इतना ख़तरनाक है कि इसे अब भी सैन्य नियंत्रण में ही बनाया जाता है. 100 ट्रिलियन पौंड (9938 ट्रिलियन रुपये) प्रति किलो के साथ ये आज तक बना सबसे महंगा उत्पाद भी है. लेकिन फिर भी बोटॉक्स की मांग कम नहीं है. ज़हर के एलडी 50 पैमाने, जिसमें पदार्थ की वो मात्रा देखी जाती है जिससे किसी की मौत हो सकती है, बोटोक्स 0.000001 मिलीग्राम/किलोग्राम. इसका मतलब ये हुआ कि 70 किलो के आदमी को मारने के लिए आपको सिर्फ़ 0.00007 की ज़रूरत पड़ेगी. इसे इस तरह भी कहा जा सकता है कि 70 किलो के आदमी को मारने के लिए हवा की एक क्यूबिक मिलीमीटर से भी कम बोटॉक्स की ज़रूरत पड़ेगी.

 क्या व्लादिमीर पुतिन बुढा हो जाएगा ?

 व्लादिमीर पुतिन बुढा हो जाएगा अगर बोटॉक्स व्लादिमीर पुतिन को मिलनी बंद गई तो क्या वह एकदम बुढा हो जाएगा।  अगर ऐसा हुआ तो उनके मन मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ना भी स्वाभाविक है, क्योंकि ज़वानी जाएगी तो जलन तो होगी ही ना। बोटॉक्स की ख्याति मुख्यतः चेहरे की झुर्रियां हटाने की वजह से है. ये झुर्रियां पैदा करने वाली धमनियों को मार देता है जिससे ये रुक जाती हैं. इसके लिए भी एक बहुत छोटी एक ग्राम की करोड़वीं मात्रा को सेलाइन में घोलकर इस्तेमाल किया जाता है. बॉटुलिनम टॉक्सिन का इस्तेमाल कई तरह की स्वास्थ्य दिक्कतों को दूर करने के लिए किया जाता है. इनमें आंखों का भेंगापन, माइग्रेन, अत्यधिक पसीना, और मूत्राशय की तकलीफ़ भी शामिल है. दरअसल यह 20 विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में काम आता है और इसके अन्य उपयोगों की तलाश अब भी जारी है। अगर पुतिन को बोटॉक्स मिलनी बंद हो गई तो उसका क्या होगा, यह देखने वाली रुचिकर बात होगी।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in comments box

और नया पुराने