सूरजकुंड (फरीदाबाद), 02 फरवरी। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को फरीदाबाद में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की गरिमामयी उपस्थिति में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का रिबन काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया.
मेले के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति ने मेला परिसर में हरियाणा की अपना घर पवेलियन का दौरा किया और हरियाणवी संस्कृति की झलक बिखेर रहे यंत्रों की बारीकी से जानकारी भी ली।राष्ट्रपति ने मेला के थीम स्टेट गुजरात राज्य के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए शिल्पकारों से भी संवाद किया। साथ ही मेले के सहभागी देशों व प्रदेशों की सांस्कृतिक विधा को भी देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
परिसर की मुख्य चौपाल के मंच से राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने मेले में भागीदार देश संयुक्त गणराज्य तंजानिया के कारीगरों और शिल्पकारों सहित अन्य भागीदार शिल्पियों को बधाई देते हुए शिल्पकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।